Basic ICT Skills and Shortcut Keys of Computer in Hindi
कंप्यूटर आज की दुनिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बिना कम्प्यूटर के ये संसार बिल्कुल अधूरा सा दिखाई देता है।
मेरा इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो विभिन्न प्रकार की एप्लिकेशन के लिए Basic ICT Skills and Shortcut Keys को सीखना चाहते हैं, जो कम्प्यूटर के काम को बहुत ही आसान बना सकती है।
यह पोस्ट MS-Office (Word, Excel, and PowerPoint), Adobe Photoshop, Adobe PageMaker, Corel PaintShop Pro, Corel Draw, Chrome Browser and Typing Skill पर आधारित है, जिससे किसी भी सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर कों चलाने में बहुत ही आसानी हो जाएगी।
Information Technology की सुविधा के आधार पर, इन टेक्नोलॉजी के दिनों में मैने देखा कि हर एक व्यक्ति चाहे वो स्कूल से जुड़ा हो या किसी संस्था से, सभी लोग कम्प्यूटर का हिस्सा है, लेकिन मुख्य बात ये है कि वो लोग इस टेक्नोलॉजी की उस तरह से फायदा नहीं उठा पा रहे जैसे कि उन्हें उठाना चाहिए।
ये विचार मेरे दिमाग में जब आया जब मैने एक कम्प्यूटर लैब में दो बच्चो को एक टास्क पुरा करते देखा। जिसमे से एक बच्चा साधरण तरीके से काम कर रहा था, और दूसरा बच्चा शॉर्टकट key से फास्ट काम कर रहा था।
तब मैने इस पोस्ट को लिखने का सोचा, जिससे की Present और फ्यूचर की समस्याओं का समाधान हो सकें।
मै उस स्टूडेंट का बहुत आभारी हूं जिसको देखकर मुझे इस पोस्ट को लिखने का आईडिया आया।
मुझे पुरा विश्वास है, कि इस पोस्ट की सीरीज आपके कीबोर्ड शॉर्टकट्स के साथ कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने में कीमती समय को बचाएगी, और आपको कंप्यूटर व information Technology के फील्ड में एक्सपर्ट जरूर बना देगी।
Content in Post Series
- Introduction to Computer
- Operating System
- Windows 10 Shortcut Keys
- MS-Word Shortcut Keys
- MS-Excel Shortcut Keys
- MS-PowerPoint Shortcut Keys
- Adobe Photoshop Shortcut Keys
- Corel PaintShop Pro Shortcut Keys
- Adobe Page Maker Shortcut Keys
- CorelDRAW Shortcut Keys
- Google Chrome Shortcut Keys
- Windows Generation (Year wise)
- Tips to Improve Performance in Windows 10
- Hidden Features of Windows 10
- Keyboard Tricks to Save Time Every Day
- How to Make Symbols with Keyboard
- Facts about Passwords That Will Make
- You THINK
- Typing Skills
- Video Conferencing App
- Full Forms
इस सीरीज में कुल 21 चेप्टर है। मै हर एक चेप्टर पर एक पोस्ट लिखूंगा और उसका लिंक आपको यही पर मिल जाएगा। जिससे आप किसी भी चेप्टर पर डायरेक्ट पहुच सकते हैं।
तो कंप्युटर में एक्सपर्ट बनने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें और अपडेट रहें। जैसी अगली पोस्ट आएगी तो आपको पता चल जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565