Power Consumption of Sony Digital Printer UP D897

Power consumption of Sony Digital Printer UP D897

क्या आप भी अपने घर या दुकान में Printer का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको भी नही पता कि आपका Printer कितनी Power Consumption करता है।

Sony Digital Printer UP D897 Printer कितनी Power Consumption करता है, ये आपको सबसे लास्ट में बताया जाएगा। इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है की प्रिंटर Power Consume करता कैसे है।

Printer क्या है? ये तो सभी जानते हैं। अगर नहीं पता है तो लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। आज मैं आपको Printer के Power Consumption के बारे में बताने जा रहा हूं।

हमने Printer की Power Consumption के बारे में अपनी खुद की काफी रिसर्च करने के बाद इस पोस्ट को लिखा है। हमें पुरा विश्वास की इस पोस्ट में आपको आपके सवाल का जबाव मिल जाएगा।

Printers कितनी Power Consumption करते हैं?

Printer की Power Consumption आपके Printer के ऊपर निर्भर करती है। हर एक प्रिंटर की Power Consumption अलग अलग होती है।

Printer की Power Consumption को समझने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि वह प्रिंटर कितनी Ampare का है और कितने वोल्टेज पर चलता है।
Power Consumption of Sony Digital Printer UP D897, power Consumption by Printer, printer power, printer watt,
जैसी हमने उपर फोटो में दिखाया है कि यह HP का प्रिंटर 2.5 Amp का है और ये 240 Volt पर चलता है। तो आप इसी के आधार पर पता लगा सकते हैं। 

इसके लिए आपको प्रिंटर के वोल्टेज को प्रिंटर की Ampare से गुणा करनी होगी। 

जैसे:- वोल्टेज = 240, Amp = 2.5
240*2.5 = 600

तो ये प्रिंटर 600watt का Power Consumption करेगा। इस तरह आप किसी भी तरह के प्रिंटर की power Consumption निकाल सकते हैं।

Note:- उपर बताए गए Watt से ये मत समझना की ये हमेशा ही इतनी बिजली खपत करेगा। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जानने के लिए नीचे पोस्ट को पढ़े।

Printer Power Consumption Savings Tips

Printer की Power Consumption को कम करने के कुछ टिप्स आपको नीचे बताए गए हैं। इन्हें ध्यान से पढ़े। 
  1. जब भी आपको प्रिंटर की ज्यादा जरूरत हो तो तभी इसको चालू करें। 
  2. प्रिंटर को एक बार चालू करने के बाद बार बार बंद और चालू न करें। 
  3. अगर आप प्रिंटर को बार बार बंद और चालू करते हैं तो इससे printer आपकी पॉवर को ज्यादा कंज्यूम करेगा। 
  4. जब आप प्रिंटर को चालू करते हैं तो वह शुरू में ज्यादा से ज्यादा Current लेता है और उसके बाद नोर्मल 4-5 watt पर ही चलता रहता है।
  5. इसलिए कोशिश करें की प्रिंटर को ज्यादा काम होने पर ही चालू करे और उसके बाद एक बार ही बंद करें।
तो अगर आप उपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो Printer की Power Consumption को कम कर सकते हैं। 

Sony Digital Printer UP D897 Power Consumption

जैसे कि हमनें आपको उपर सब कुछ क्लियर कर दिया है। तो अब आप खुद से किसी भी प्रिंटर की Power Consumption को निकाल सकते हैं। 

Conclusion:- हमने इस पोस्ट में आपके सवाल का जवाब दे दिया है। हमें पुरा विश्वास है कि इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली होगी। 

अगर पोस्ट अच्छी लगी है तो दोस्तो को शेयर करना ना भूलें।
Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media