Monthly Income in MLM |
Monthly income in MLM
Multilevel Marketing means MLM में या फिर किसी भी फील्ड में हम काम करते है तो सबसे हम उसमे अपना फायदा और इनकम को ही देखते है।
Multilevel Marketing means MLM में monthly income कभी भी किसी की फिक्स नही होती है। पहली बात तो ये है कि MLM में आपको कोई इनकम नहीं मिलती बल्कि MLM में आपको कमीशन मिलता है।
"MLM से लोग लाखों और करोड़ों भी कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ 10000-20000 कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 2000-4000 भी कमा रहे हैं, इसी के साथ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिल्कुल नहीं कमा पा रहे हैं।"
अब MLM में आप चाहें तो कमीशन मान लो या फिर इनकम मान लो दोनो का मतलब लगभग पैसे कमाना ही होता हैं। तो MLM में Monthly Imcome कितनी मिलती हैं, इसके लिए आपको कुछ बातें समझनी होंगी।
- आप किस प्रकार की MLM कंपनी में काम कर रहे हैं।
- जिस MLM कंपनी में आप काम कर रहे हैं, क्या वो कंपनी प्रोडक्ट बेस है या नहीं।
- जिस कंपनी में आप काम कर रहे है, क्या वो कंपनी सरकार की गाइडलाइन को फॉलो कर रही है या नहीं।
- जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं वह कंपनी अपने यूजर को कितना कमीशन दे रही है।
- यह कुछ बातें आपको ध्यान रखनी होती है।
Average Income in MLM
अगर हम MLM में एवरेज इनकम की बात करें तो ये सालाना 1.5 लाख है और monthly 12.5 हजार है।
ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग या कहे MLM करने वाले लोग इतनी ही एवरेज इनकम कमा पाते हैं।
MLM में Monthly Income कैसे बढ़ाएं?
MLM में आपको अपनी Monthly इनकम बढ़ान के लिए नीचे दिए गए कुछ तरीके फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आपको सिस्टम के अनुसार काम करना होगा।
- आपको अपनी कंपनी का पूरा प्लान अच्छी तरह समझना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी टीम बनाना शुरू करना होगा।
- फिर आपका काम है अपनी टीम को पूरा प्लान को अच्छी तरह से समझाना।
- इसके बाद आपको अपनी टीम को रोजाना फॉलो करना होगा।
- आपकी टीम में जो भी परेशानी आ रही हो उन्हे दूर करना होगा।
ऊपर बताए गए तरीके फॉलो करने के बाद आप MLM में अपनी Monthly Income को बढ़ा सकते हैं।
Conclusion:- इस पोस्ट में हमने आपको बताया है, Monthly Income in MLM.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और समझ में आई तो पोस्ट को सभी लोगों के साथ शेयर करें।
अगर आपका कोई सवाल है और किसी टॉपिक के ऊपर पोस्ट चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565