Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Online Registration Kaise Kare
Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Online Registration Kaise Kare |
सभी लोगो के लिए ख़ुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश का एक नया पोर्टल शुरू कर दिया गया है। यदि आप किसी दूसरे राज्य में फसे है और आप उत्तर प्रदेश आना चाहते है या फिर आप उत्तर प्रदेश से किसी दूसरे राज्य में जाना चाहते है तो अब उसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
Online Registration के लिए यहाँ क्लिक करे
UP Migrant Workers Registration
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उत्तर प्रदेश का जनसुनवाई वाला पोर्टल खुल जाएगा जहा आपको अपना Registration करना है। आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️UP Migrant Workers Registrations |
अगर आप उत्तर प्रदेश से किसी दूसरे राज्य में जाना चाहते है तो आप यहाँ (प्रवासी पंजीकरण उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करे) पर आपको क्लिक करना होगा और यदि आप किसी और राज्य से उत्तर प्रदेश आना चाहते है तो (प्रवासी पंजीकरण अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु क्लिक करे) पर आपको क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।
यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद आप OTP भेजे पर क्लिक क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको यहाँ डालना होगा इसके बाद Sumbit पर क्लिक करेंगे। जैसा फोटो में दिखाया गया है। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
Lockdown me ghar Kaise Jaye |
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जहा आपको अपनी सभी जानकारी डालनी होगी।
आप नीचे दिए गए फोटो की मदद से अपना फॉर्म भर सकते हैं। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
lockdown me ghar jane ke liye registration |
इसमें आपको सबसे पहले Categary को Select करना होगा।
इसके बाद आप अपना फुल नाम डाल देंगे और अपनी आयु डाल देंगे।
इसके बाद आप अपना Gender Select कर लेंगे।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और Email I'd डाल देंगे। Email I'd अगर आप चाहे तो डाल सकते है नहीं तो इसे ऐसे ही छोड़ देंगे।
इसके बाद आप अपनी I'd Proof Select कर लेंगे। I'd Proof में आप आधार कार्ड या पहचान पत्र को चुन सकते है।
जो भी I'd Proof आप यहाँ Select करेंगे उसका नंबर आप यहाँ डाल दे।
इसके बाद आप इस बॉक्स में टिक कर दीजिये।
यदि आपके साथ आपकी Faimly है तो आप यहाँ Are you travelling with your faimly पर टिक कर देंगे।
इसके बाद अगर आपकी खुद की सवारी है तो आप Own Vechicle पर क्लिक कर देंगे और यदि आप चाहते है की सरकार आपकी मदद करे तो आप दूसरे नंबर पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आपसे यहाँ पर एक प्रश्न पूछा जायेगा कि क्या आपके परिवार में से किसी को सर्दी, बुखार है, अगर है तो आप Yes पर क्लिक कर देंगे नहीं तो आप No पर क्लिक कर देंगे।
इसके बाद आपसे दूसरा प्रश्न पूछा जायेगा अगर आपको है तो हाँ और नहीं है तो नहीं पर क्लिक कर देंगे।
इसके बाद आप Address Choose करेंगे। उत्तर प्रदेश में आप कहा पर है। यदि आप गांव में है तो Rural और यदि आप शहर में है तो Urban पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आप अपना जिला, तहसील, नगर, और अपना बार्ड चुनेंगे।
इसके बाद आप अपने मकान का पूरा Address डाल देंगे।
Lockdown me ghar jane ke liye online registration |
इसके बाद आप जहा जाना चाहते है आप वहां का Address Select कर लेंगे।
इसके बाद आप वहां का पूरा Address डाल देंगे जहाँ आप जाना चाहते है।
जिस Address पर आप जाना चाहते है वहां के किसी एक व्यक्ति का आप यहाँ नाम और उसका मोबाइल नंबर डाल देंगे।
इसके बाद आप निचे सभी बॉक्स को टिक कर देंगे।
अब आप सुरक्षित करे पर क्लिक करेंगे तो आपका फॉर्म Sumbit हो जायेगा।
इसके बाद आपको एक Reference नंबर भी मिल जाएगा। आप इसको कॉपी करके रख लीजिये। जो स्टेटस होगा उसे आप इससे देख सकते है।
नोट-:
यदि आप किसी दूसरे राज्य में फसे है और आप उत्तर प्रदेश आना चाहते है तो आप उसे भी ऐसे ही कुछ Changing करके Sumbit कर सकते है।
❤❤हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका वहुत वहुत धन्यवाद !❤❤
❤❤मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट वहुत पसन्द आयी होगी।❤❤
❤❤तो आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं❤❤
❤❤और हमारी इस Website को Subscribe और हमे Follow जरूर कर लें❤❤
❤❤जिससे कि हम जब भी कोई पोस्ट डालें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके❤❤
❤❤और हमारी इस Website को Subscribe और हमे Follow जरूर कर लें❤❤
❤❤जिससे कि हम जब भी कोई पोस्ट डालें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके❤❤
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com