How to install windows 7 in HP Laptop

How to install windows 7 in HP laptop 

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop, install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

Install windows 7 in laptop and Computer with Pendrive in Hindi
आप यहाँ Computer or Laptop में Windows 7 install करना सीखेंगे। 
आप यहाँ एक ऐसे Operating System के बारे में जानेंगे जिसको Windows 7 कहते हैं। Windows Explorer में कुछ और Features को जोड़ कर Windows 7 बनाया गया है। Windows 7 or Windows Explorer में कोई ज्यादा अन्तर नहीं है,  अगर देखा जाये तो ये दोनों एक जैसे ही Operating System है। 

How to install windows 7 in HP laptop in Hindi

Mircrosoft की माने तो Windows 7 History का सबसे अच्छा और सरल Operating System रहा है।

तो आइये अब हम आपको how to install windows 7 in computer or laptop in Hindi की पूरी जानकारी step by step बताते है। 

दोस्तों अगर आपके पास Windows 7 नहीं है तो आप यहाँ से Windows 7 Ultimate Download कर सकते हैं। 
Click Here to Download Windows 7 Ultimate

How to install windows 7 in HP laptop in Hindi

आप नीचे ⤵️⤵️ बताये गए तरीको को Follow कर के अपने Computer या Laptop में Windows 7 Install कर सकते हैं। 
तो आइये जानते है⤵️⤵️ ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
दोस्तों मै आपको Start करने से पहले बता देता हूँ कि में यहाँ Windows 7 को Pendrive  के माधयम से Install  करने वाला हूँ

Friends आप अपने लैपटॉप में Windows install करना शुरू करे उससे पहले आपके पास एक Bootable Pendrive या CD होनी चाहिए। यदि आपको नहीं पता की Pendrive को Bootable कैसे बनाते है, तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं। हम इस पर एक Article लिख देंगे


Boot  Menu Option

सबसे पहले हम अपने सिस्टम को अपनी Pendrive से Boot करेंगे। उसके लिए हमे Boot Menu में जाना होगा 
हर System या Laptop का Boot Menu अलग -2 Button से Enter होता है
हम यहाँ HP के लैपटॉप में Windows Install करने वाले है

आपको Boot Menu में जाने के लिए सबसे पहले अपनी Pendrive को अपने लैपटॉप में Insert करना होगा। Pendrive insert करने के बाद आप अपने Computer को Restart करें। Restart करते समय अपने Laptop में Boot Key press करें। HP के Laptop में Boot key ESC या F9 होती है।
अगर आपके पास कोई और Laptop है तो उसकी Boot key आप निचे देख सकते है। 


laptop-and-computer-boot-options-entry-key, bios-entery-key, bios-key
Boot Options Entry Key

जब आप Boot Menu में आ जायेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की Popup Windows होगी। जिसमे आपको Boot Option Menu मिलेगा। 

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop, install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

यहाँ आपको चार Option देखने को मिलेंगे, जिसमे आपको  पहले नंबर (1.  USB HDD ) को Select करके Enter press करना होगा।

आपको ये भी देखने मिल सकता है ( Press any key to boot from CD or DVD ) ये आपको तब देखने मिल सकता है जब आप CD से Windows Install कर रहे हों। इसके लिए आप कोई भी Key या Enter Key Press कर सकते है।

इसके बाद Windows File Loading होना शुरू हो जाएगी।
अब आपके सामने कुछ इस प्रकार की Windows Open होगी।

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop, install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

यहाँ आपको पहले नंबर पर Language का Option मिलेगा। आप इसे English में ही रहने दे। इसके बाद आपको Time and Currency format ka option मिलेगा। इसमें आप English India या Hindi India select कर सकते हैं। इसके बाद आपको Keyboard or input method का Option मिलेगा तो इसमे आप US ही रहने दें। 

अब आप Next बटन पर Click कर दें। उसके बाद आपके सामने Install now का Option आएगा, तो आप Install Now पर Click कर दें।

इसके बाद आपके सामने Select the operating system you want to install का option आएगा, यहाँ आपको ध्यान देना है कि आपका Laptop 32 bit का है या 64 bit का है। उसी के According आपको ये Option Select करना होगा। यदि आपको नहीं पता कि 32 bit and 64 bit क्या होती है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम इसके ऊपर एक Article लिख देंगे।

अब यहाँ आपको Windows 7 Ultimate x86 (32 bit के लिए) और Windows 7 Ultimate x64 ( 64 bit के लिए) में से किसी एक को Select करना होगा और उसके बाद Next Button पर Click करना होगा।

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop,   install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

इसके बाद आपके सामने इसकी Terms and Conditions दिखाई देंगी तो यहाँ आपको इसे Accept करना होगा। इसके लिए आप I accept the license terms पर टिक करना होगा। इसके बाद आप Next पर Click कर दें।

इसके बाद आपको दो Option दिखाई देंगे जिसमे पहला Option होगा Upgrade का और दूसरा होगा Custom का। यहाँ आपको दूसरे Option पर Click कर देना है।

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop, install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

इसके बाद आपको ध्यान से देखना है। यहाँ पर आपको कुछ Disk Partition देखने को मिलेंगे। यदि आपके Windows में पहले से ही Partition बने हुए है तो आप इसे ऐसे ही रहने दो और Next पर Click कर दें।


लेकिन अगर आप चाहते है Partition बनाना तो आप नीचे Drive options (advanced) पर click कर दें। इसके बाद आप Disk Partition 2 को select कर लें इसके बाद आप चाहे तो इसे पहले Format कर दें जिससे आपके Computer में जो भी Virus होंगे वे सभी Delete हो जायेंगे। इसके बाद आप इसे Delete कर दें।

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop,  install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

इसके बाद आपको Disk 2 की जगह Disk 0 Unallocated Space देखने को मिलेगा। आप इसे Select कर लें और इसके बाद New पर Click कर दे और इसके बाद आपको इसका Size MB में दिखाई देगा तो इसमें आप जितने MB का Partition बनाना चाहते है तो वहां आप Type कर दें। याद रखे की 1024 MB 1GB के बराबर होती है।

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop,  install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

अब इसके बाद आपका Disc Partition 2 Ready हो जायेगा और उसके बाद आपके पास एक और Disc Unallocated Space होगा तो आप इसको select करके इसे भी Apply कर दें। इसके बाद आपके पास तीन Partition होंगे।


अब आप जिस Partition में भी अपनी Windows को Install करना चाहते है तो आप उस Click करके Next पर Click कर दें।
how-to-install-windows-7-in-hp-laptop, install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

इसके बाद आपके System में Windows File Instrall होना शुरू हो जाएगी। Windows File को Install होने में कम से कम 20-25 Minutes लग जायेंगे। जब Windows file पूरी तरह Install हो जाएँगी तो आपका Computer Automatic Restart होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद हो सकता है की आपका कंप्यूटर एक बार और Restart होने लगे तो आप परेशान न हों।

how-to-install-windows-7-in-hp-laptop,  install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

इसके बाद आपसे आपका User Name पूछा जायेगा तो आप अपना नाम लिख कर Next पर Click कर दें।
इसके बाद आपसे ये Password डालने को कहेगा तो यदि आप Password डालना चाहें तो डाल सकते है, नहीं तो आप ऐसे ही Next पर Click कर दें।

इसके बाद ये आपसे आपकी Product Key डालने को कहेगा तो यदि आपके पास आपकी Product Key है ( जो कि आपकी CD के साथ आती है) तो उसे डाल दें अन्यथा इसे ऐसे ही Next पर Click कर दें।

इसके बाद आपके पास तीन Options आएंगे जिसमे से आपको Use recommended seeting पर Click कर दें और उसके बाद आपके पास Date and Time Set करने को आएगा तो आप इसे सेट कर लें और Next पर Click कर दें।
how-to-install-windows-7-in-hp-laptop, install-windows-7-in-computer-and-laptop-in-hindi
How-to-install-windows-7-in-hp-Laptop

Congratulations Friends
 अब आपकी Windows 7 आपके कंप्यूटर में पूरी तरह Install हो चुकी है।




Share:

1 comment:

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media