RRB group d model paper ।। रेलवे में 20 सितम्बर को पूछे गए प्रश्न ।। रेलवे के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न

रेलवे में 20 सितम्बर को पूछे गए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपके वहुत काम आएंगे

Railway Requirement Board 

RRB Group D 50 Important Question with Solution

RRB Group D, Railway Exam previous paper
RRB Group D

1.  निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था।
(a) महात्मा गांधी                                 
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू       
(d) बी आर अंबेडकर

2.  किसी महिला की ओर संकेत करते हुए एक आदमी ने कहा वह मेरे पिता के इकलौते पुत्र की पुत्री की बहन है। उस आदमी का उस महिला से क्या संबंध है।
(a) पिता 
(b) चाचा               
(c) नाना
(d) भाई

3. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं।
(a) राष्ट्रपति को 
(b) प्रधानमंत्री को
(c) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

4. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी।
(a) 1526 ई0
(b) 1556 ई0
(c) 1761 ई0
(d) 1739 ई0

5. सबसे लंबी नदी कौन सी है।
(a) नील
(b) अमेज़न
(c) मर्रे
(d) मिसौरी

6. वायुमंडल में कौन सी गैस सबसे ज्यादा है।
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c)  नाइट्रोजन
(d) ऑर्गन

7. निम्नलिखित में से किसकी कमी से रक्त हीनता होती है।
(a) कैल्शियम
(b) मैग्नीशियम
(c) प्रोटीन
(d) आयरन

8. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है।
(a) हीरा
(b) प्लैटिनम
(c) इस्पात
(d) पत्थर

9. बिजली के बल्ब में किस गैस का प्रयोग होता है।
 (a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) अक्रिय गैस

10. चिल्का झील किस राज्य में है।
(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश

11. सार्क का मुख्यालय कहां है ?
 (a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) काठमांडू
(d) करांची

12. तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(a) विधुत बल
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) विधुत चुंबकीय प्रेरण
(d) नाभिकीय सलायन

13. जल का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है।
(a) 4 डिग्री सेंटीग्रेड
(b) -4 डिग्री सेंटीग्रेड
(c) 273 डिग्री सेंटीग्रेड
(d) -273 ग्री सेंटीग्रेड

14. यदि 24 अगस्त 2011 को बुधवार था तो 24 अगस्त 2012 को कौन-सा दिन होगा।
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शुक्रवार

15. 36 मीटर लंबे तथा 15 मीटर चौड़े हॉल के फर्श को 6 देसी मीटर लंबे तथा 5 देसी मीटर चौड़े पत्थरों से पक्का कराना है तो कुल कितने पत्थर लगेंगे।
(a) 18
(b) 180
(c) 1800
(d) 18000

16. मानव शरीर की सबसे बड़ी और मजबूत हड्डी कौन सी है।
(a) टिविआ
(b) पेल्विस
(c) फीमर
(d) हमुरस

17. किस देश की जनसंख्या वृद्धि दर सबसे अधिक है।
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) कुवेत

18. एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं बत्तखों की संख्या कितनी है।
(a) 42
(b) 30
(c) 32
(d) 47
हल   माना, वतखो की संख्या  =  x
                 बकरों की संख्या  =  y
:.  बतख के 2 पैर तथा बकरे के 4 पैर होते हैं।
प्रश्नानुसार ,      x + y = 77   -------- (1)
             तथा    2x + 4y = 224  ------------(2)
          समी0 (1) को 2 से गुणा करने के बाद,
                       2x + 2y = 154  -------------- (3)
                       समी0 (2) तथा (3) को हल करने पर
                       x = 42  तथा y = 35
                       उत्तर = 42
                               
19. प्रोटीन सबसे अधिक किसमें होता है।
(a) अरहर
(b) गाजर
(c) गेहूं
(d) सोयाबीन

20. एक व्यक्ति अपनी पत्नी से 3 वर्ष बड़ा है और अपने पुत्र से 4 गुना बड़ा है। यदि 3 वर्ष बाद पुत्र की आयु 15 वर्ष हो जाएगी तो इस समय पत्नी की आयु कितनी है।
(a) 60 वर्ष
(b) 51 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 45 वर्ष

21. एक व्यक्ति ₹10 की 11 की दर से पेंसिल खरीदता है तथा इन्हें ₹11 की 10 की दर से बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 21%
(d) 100%

22. 50 को दो ऐसे भागों में इस प्रकार विभक्त किया गया है कि इनके व्युत्क्रम का योग 1/12 हो तो यह भाग क्या होगा ?
(a) 50, 15
(b) 20, 30 
(c) 24, 28
(d) 22, 28

23. जय हिंद का नारा सबसे पहले किसने दिया।
(a) चंद्रशेखर आजाद
(b) सुभाष चंद्र बोस 
(c)अबुल कलाम
(d) आजाद जवाहरलाल नेहरू

24. एक आदमी 15 किमी/घंटा की चाल से दौड़कर एक पुल को 5 मिनट में पार कर लेता है, तो पुल की लंबाई कितनी है ?
(a) 1000 मीटर
(b) 7500 मीटर
(c) 1333 मीटर
(d) 1250 मीटर

25. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया।
(a) 240
(b) 270
(c) 356 
(d) 370

26. भारत में सर्वाधिक सघन वन पाए जाते हैं।
(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश 
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

27. जनगणना 2011 के अनुसार कुल जनसंख्या की दृष्टि से किस राज्य का स्थान दूसरा है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र 
(d) राजस्थान

28. विश्व में गेहूं के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है ?
(a) भारत
(b) चीन 
(c) USA
(d) ऑस्ट्रेलिया
29. एक परीक्षा में 100 छात्रों के प्राप्तांकों का औसत 40 है, बाद में पता लगा कि एक छात्र के प्राप्तांक 53 के स्थान पर 83 पढ़ लिया गए थे तब सही औसत क्या है।
(a) 39
(b) 39.7 
(c) 40.3
(d) 41.7

30. दो उम्मीदवारों को एक चुनाव में कुल 7500 मत पड़े।  इसमें 20% मतों को अवैध घोषित कर दिया गया।  यदि विजयी उम्मीदवार को 55% मत मिले तो पराजित उम्मीदवार को कितने वैध मत मिले।
(a) 2700
(b) 2900
(c) 3000
(d) 3100

31. एक रेलगाड़ी जिसकी रफ्तार 81 किलोमीटर प्रति घंटा है रेलवे लाइन के बगल में खड़े एक व्यक्ति को 12 सेकंड में पार कर लेती है तो रेलगाड़ी की लंबाई क्या है ?
(a) 270 मीटर 
(b) 120 मीटर
(c) 212 मीटर
(d) 125 मीटर

32. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है।
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) अरुणाचल प्रदेश

33. एक आदमी एक लड़के के बारे में कहता है,  'यह लड़का मेरे पिताजी के इकलौते बेटे का बेटा है।' बताइए कि आदमी का लड़के से क्या संबंध है ?
(a) भाई
(b) साला
(c) पिता 
(d) भतीजा

34. अम्लीय वर्षा का कारण है ?
(a) सल्फर एबं नाइट्रोजन के ऑक्साइड  
(b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(c) बोरोन के ऑक्साइड
(d) कार्बन के आक्साइड

35. इनमें से कौन सा दूसरे से भिन्न है।
(a) BD 
(b) MP
(c) NQ
(d) HK

36. निम्नलिखित में से किसकी  पहुंच के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है।
(a) Facebook
(b) Twitter
(c) WhatsApp
(d) ये सभी

37. विशाल 2 किलोमीटर दक्षिण दिशा में चलता है। इसके बाद वह दाएं मुड़ कर 3 किलोमीटर चलता है फिर वह बाय मूड़ता है और 5 किलोमीटर चलता है और अंत में वह बाएं मुड़ कर 3 किलोमीटर चलता है तब वह मूल बिंदु से किस दिशा में पहुंच गया है।
(a) पश्चिम
(b) पूरब
(c) उत्तर
d)  दक्षिण

38. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। पूरे टुकड़े के पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल क्या होगा ?
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा 
(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा

39. कौन सा विटामिन वसा में घुलनशील है।
(a)
(b) B1
(c) C
(d) B6

40. ध्वनि का वेग किसमें अधिक होता है ?
(a) ठोस 
(b) द्रव
(c) गैस
(d) वाष्प

41. यदि 5 से भाग होने वाली सभी संख्याओ और जिनमें एक अंक 5 आता है उनको 1 से 50 के बीच से हटा दिया जाए तो कितनी संख्याएं शेष रहेंगी ?
(a) 38
(b) 41 
(c) 39
(d) 40

42. किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता और बहुत अधिक रक्तस्राव होता है।
(a) B
(b) C
(c) D
(d) K

43. 8 व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है जब उनमें से एक व्यक्ति जिसकी आयु 24 वर्ष है, के स्थान पर एक नए व्यक्ति को लाया जाता है नए व्यक्ति की आयु है ?
(a) 42 बर्ष
(b) 40 बर्ष 
(c) 38 बर्ष
(d) 45 बर्ष

44. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2018 को राजस्थान में बाड़मेर आयल रिफाइनरी का उद्घाटन किया जिसका निर्माण कार्य किस कंपनी के सहयोग से राजस्थान सरकार ने किया ?
(a) BPCL
(b) HPCL
(c) ONGC
(d) IOC

45. एक परीक्षा में प्रत्येक ठीक उत्तर के चार अंक मिलते हैं तथा गलत उत्तर का एक अंग काट लिया जाता है यदि एक विद्यार्थी ने 75 प्रशन हल किए हो तथा उसे 125 अंक मिले हो तो उसके कितने उत्तर सही हैं ?
(a) 35
(b) 40 
(c) 42
(d) 46

46. एक नाव के 10 नाविकों में से 58 किलोग्राम के भार के एक नाविक के स्थान पर नया व्यक्ति आ जाने पर इनके औसत भार में 1.5 किलोग्राम की वृद्धि हो जाती है नए नाभिक का भार क्या है ?
(a) 74 किग्रा
(b) 70 किग्रा
(c) 73 किग्रा 
(d) 72 किग्रा

47. चाय के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा 
(c) तीसरा
(d) चौथा

48. काली मुद्रा की सबसे माननीय परिभाषा है।
(a) यह गैरकानूनी आय 
(b) यह बिना बताई गई एवं छिपाई गई आय है
(c) यह ऐसी आय है जिसका ओचित्य नहीं है
(d) यह वह आय हैं जिस पर कर अपवचन नहीं हुआ है

49. 120 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति को पार करने में 10 सेकंड का समय लेती है रेलगाड़ी की चाल क्या है ?
(a) 12 मी/से0
(b) 10 मी/से0
(c) 15 मी/से0
(c) 20 मी/से0

50. किस संख्या का 18% संख्या 75 के 12% के बराबर है ?
(a) 50 
(b) 100
(c) 20
(d) 40
Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media