Success Motivational Shayari by Deepak Dagarpuri

Success Motivational Shayari

हर कोई चाहता है Success होना इस जमाने में, लेकिन सफलता सिर्फ उन्ही को मिलती है जो मेहनत करता है।

आज कि इस पोस्ट में Success Motivational Shayari के माध्यम से हम आपको सफलता की ओर motivate करने की कोशिश करेंगे।

Motivational Shayari के माध्यम से या उन्हें पढ़ कर के हमे अपने काम को करने का जुनून मिलता है। सफलता पाने के लिए Motivational Shayari पढ़ना और Motivational चीजे देखना बहुत ही जरूरी होता है।

हमने कुछ Success Motivational Shayari नीचे दी हैं, आप इन्हें पढ़ सकते हैं और enjoy कर सकते हैं।
Success Motivational Shayari, motivation, success, life, business
🌿🌹🌷🌺🪷🌸🌿
कागज़ उड़ता है अपनी किस्मत से

लेकिन काबिलियत से उड़ता है पतंग।

आप भी एक दिन छुओगे उचाईयों को

अगर काबलियत है आपके संग…।।

🙏 सुप्रभात🙏


🌿🌹🌸🌷🌺🪷🌿

अपना इरादा नेक रखोगे

तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

सुप्रभात। आपका दिन मंगलमय हो 


🌿🌹🌸🌷🌺🪷🌿

सफलता नहीं मिलती यूं ही चलते-चलते

अनगिनत राते और यादें दाव पर लगानी पड़ती हैं।

लोग मेहनत ही नही करते और फिर कहते हैं कि

Motivational Shayari सिर्फ सपने दिखाती हैं।।


🌿🌹🌸🌷🌺🪷🌿
जमाने से चाहते है अगर रोशनी की ख्वाहिश

तो खुद शबनम बन जाने का हुनर रखिए।

हर शख्स बेकरार हो एक मुलाकात के खातिर

अपने किरदार को कुछ ऐसा बुलंद रखिए।।


🌿🌹🌸🌷🌺🪷🌿
पानी है अगर सफलता तो मेहनत कीजिए

करना है अगर बड़ा काम तो मेहनत कीजिए।

सिर्फ सपने देखते रहना उचित नहीं हैं

सपनो को साकार करने के लिए हिम्मत कीजिए।।



Conclusion:- हमने आपको जो Motivational Shayari दी हैं, उम्मीद है कि आपको पसंद आई होंगी।
Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media