अपनी अचीवमेंट के लिए 21 पॉइंट को फॉलो करे।

 अपनी अचीवमेंट के लिए 21पॉइंट को फॉलो करे।

 
 (1) आप शुरुआत में कम से कम 3-4 घंटे खुद काम करे।  

 (2) रोज का रिपोर्ट आप अपने लाइफलाइन का जरूर ले ,और अपने एक्टिव अपलाइन को जरूर दे।  

 (3)आप अपने लाइफलाइन के टीम को प्रत्येक सप्ताह काउंसलिंग करे,और फिर महीने का काउंसलिंग करे। 

 (4) फालतू का गप सप और टी. बी. देखना बंद करे। 

 (5) रात्रि में कम से कम 11से 12 बजे तक जागकर काम करे और सुबह 5 बजे तक बिस्तर छोड़ दे। 

 (6) रात्रि में ही कल के वर्किंग का लिस्ट बना ले ,उसी सिडुल में आप अपने घर का काम भी नोट कर लें । 

 (7) आज से 3 साल तक आराम की जिंदगी को त्याग करो। 

 (8) एक वर्ष अपने लिए और 2 वर्ष अपने टीम के लिए । 

 (9) जिन प्रास्पेक्ट को आप ज्वॉइन कराते है उनसे मिलकर धीरे-धीरे उनको सारी चीजे सिखाए और जूम मीटिंग में बैठाए और कम से कम 15 दिन के अंदर लेफ्ट में एक आईडी और राइट में एक आईडी लगवा कर बोनस में भेज दे। 

 (10) अपलाइन जो कहता है उनकी बातो को फॉलो करे और उनके कॉल का रिप्लाई तुरंत देने का प्रयास करे। 

 (11) अपलाइन तथा लाइफलाइन से डेली बाते अवश्य करे। 

 (12) काम करते हुए 10 किमी., 50 किमी., 100 किमी., 100 किमी., 500 किमी., 1000 किमी. पर 4-4 स्टेशन बनाए। 

 (13 ) 4 डायरी को कंप्लीट करे 1-नामो की लिस्ट , 2- ज्वाइनिंग डिटेल , 3- काउंसलिंग , 4- मीटिंग डेट। 

 (14) प्रतिदिन कंपनी लेवल का मीटिंग या किसी सीनियर लीडर का जूम मीटिंग खुद देखे । और अपने टीम को भी कॉल कर डायरी पेन के साथ मीटिंग में बैठाए और फिर डायरी का रिपोर्ट ले।  

 (15) किसी कारणवश अपलाइन या कंपनी लेवल का मीटिंग नही देख पाए तो अपने अपलाइन या लाइफलाइन से मीटिंग की पूरी जानकारी अवश्य ले। 

 (16) काम से कम 4 प्लान अवश्य करे प्रतिदिन । 

 (17) आप काम करते है या आपका लाइफलाइन तो कम का फोटो ग्रुप में अवश्य भेजे। 

 (18) आपका तथा आपका टीम फोटो को लाईक, शेयर, चेटिंग अवश्य करे ,जिससे सभी लोगो को फुल एनर्जी मिले . 

 (19) अपनी में आईडी से सप्ताह या 15 दिन में 2 डायरेक्ट लेफ्ट एक और राईट में एक जरूर करे और दूसरे सप्ताह या 15 दिन में उनसे भी 2-2 डायरेक्ट स्पॉन्सर करा कर उनको भी बोनस में भेज दे। 

 (20) हमेशा अपने लिस्ट को बढ़ते क्रम में रखे और जितना ज्यादा हो सके ज्यादा डायरेक्ट करे और स्टार्टिंग में एक लेग पर ही काम करे और पेमेंट बनाए , फिर धीरे धीरे अचीवमेंट लेते हुए बारी बारी से दूसरे तीसरे लेग को ओपन करे .. 

 (21) सारी बातों को अपने डायरी में नोट करे और हर हमेशा निगेटिव लोगो से दूर रहे और पॉजीटिव एटीट्यूड में रहकर फॉलो करे।  
 
 अपनी सफलता एक वर्ष में मिल ही जायेगी और आप सफल नेटवर्कर बन जायेगे। 
Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media