How to check scam network marketing companies?

How to check scam network marketing companies?

नेटवर्क मार्केटिंग जितनी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है उतनी ही ज्यादा Scam Network Marketing Companies की समस्या भी सामने आ रही है। 

आए दिन नई से नई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी खुलती है और लोगो के साथ Scam करके चली जाती है, और हम उसके शिकार हो जाते हैं, Network Marketing क्या है, ये तो सब जानते हैं, लेकिन पहचान नहीं कर पाते कि ये कंपनी लीगल है या नहीं।

कोई भी एक ऐसा सटीक तरीका आपको नही मिला होगा जिससे आप ये पहचान कर सकें कि जिस कंपनी में आप काम करने जा रहे है, क्या वह कंपनी Fraud तो नही कर रही है।
How to check scam network marketing companies?, MLM Scam, network marketing, fraud mlm, scam mlm,

तो ये समस्याएं सभी के साथ आती हैं लेकिन आज की हमारी पोस्ट How to check scam network marketing companies? को पूरा पढ़ने के बाद आपकी समस्या दूर हो जाएगी। पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। 

आज हम इस पोस्ट में जिस Topic को बताने जा रहे है, इस Topic पर हमने  अपनी खुद की बहुत research की है। तो हम पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट में आपके सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा। पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

FALCO Formula to Check Scam Network Marketing Companies

ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जो Fraud या Scam करती हैं, उन्हें Check करने के लिए हम आपको एक FALCO  FORMULA बताने जा रहे हैं। अगर इसको ध्यान से पढ़ेंगे तो आप Scam नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को पहचान सकते हैं।

  • F - Founder Name and Team Missing
  • A - Admin Charge Higher
  • L - Legal Documents or Registration Missing
  • C - Changes in Plan
  • O - Over Distribution

FALCO Formula से जाने कंपनी स्कैम है या नहीं

तो चलिए FALCO Formula के माध्यम से विस्तार से समझते हैं कि कौनसी कंपनी Scam कर रही है। FALCO Formula के सभी Step को ध्यान से पढ़े।

1. Founder Name and Team Missing
हर एक कंपनी का Founder या Founding Team होती है, लेकिन स्कैम कंपनी का Founder या उसकी Founder Team होती ही नहीं है। 

किसी को नहीं पता होता की ये Plan किसने शुरू किया, उस Founder का Vision Mission क्या है, उसके Future Plans क्या हैं, किसी को भी नही पता होता है।

तो अगर आप कोई कंपनी देख रहे हो और आपको उस कंपनी की डिटेल निकालने पर आपको उसके Founder के नाम का पता नही चलता है तो वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

2. Admin Charge Higher
जो कंपनी लीगल है और लंबे समय तक चलने आई है तो वह कंपनी आपकी इनकम में से बिल्कुल भी Admin Charge नहीं लेती है।

अगर कुछ कम्पनी Admin Charge लेती भी हैं तो बहुत ही Limit में लेती हैं, जो ज्यादा से ज्यादा 5% होता है।

अगर कोई कंपनी 10% से अधिक Admin Charge लेती है तो समझ लो कि कहीं न कही वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

3. Legal Documents or Registration Missing
अगर कोई कंपनी इंडिया में Business करना चाहती है तो उनकी Legal Registery होना जरूरी हैं। जैसे MCA, TAN, PAN, FSSAI, Certificate etc. 

स्कैम कंपनी अपनी Legal Registery नहीं कराती हैं। क्योंकि कभी भी उनके साथ कोई समस्या आ जाए, Legal तरीके से कोई उनका कुछ भी नही कर पाएगा। 

जिस कंपनी के Legal Documents or Registration Missing है तो वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

4. Changes in Plan
कोई भी अच्छी कंपनी अपने Plan में बहुत ही कम Changes करती है। जो Plan एक बार बना दिया, वह हमेशा रहता है।

लेकिन स्कैम कंपनी लगातार हर महीने या हर सप्ताह अपने प्लान में कुछ न कुछ Changes करती ही रहती हैं। 

अगर कोई कंपनी लगातार ऐसा करती है तो समझ लो कि वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

5. Over Distribution
ज्यादातर सभी कंपनी किसी नए लीडर के जुड़ने पर उसके अपलाइन और डाउनलाइन की टीम में पैसों का Distribution करती है। 

वैसे पैसों को इस तरह से Distribute करना Legal तो नही है, लेकिन ये काम तो ज्यादातर सभी कंपनी करती हैं।

जैसे कोई नया लीडर ज्वाइन होता है तो बहुत सारी कंपनी Direct Income and Binary Income के नाम पर उस लीडर के पैसों को टीम में Distribute करती हैं।

तो आपको ये देखना है कि कंपनी किसी लीडर को ज्वाइन करने पर कितने रुपे ले रही है और उसके बदले कितने का प्रोडक्ट उसको दे रही है, और कितने रुपे टीम में Distribute कर रही है।

जैसे :- अगर कोई कंपनी ₹600 नए लीडर से ले रही है और ₹700 Distribute कर रही हैं तो वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

Conclusion :- हमने आपको एक ऐसा तरीका बता दिया है जिससे आप किसी भी कंपनी की पहचान कर सकते है कि वह Scam Network Marketing Company है या Legal Company है।

हमे पूरा विश्वास है कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें और अपना सवाल कमेंट में जरुर बताएं।
Share:

1 comment:

  1. Thanks bro, this post is very helpful to check fraud mlm company. Thanks again for sharing your valuable knowledge. I think you should read this post. What is network marketing and how to join network marketing

    ReplyDelete

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media