Sponsor I'd kya hai (What is Sponsor I'd)
अगर आप भी इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन बिजनेस या Work From Home या Affiliate Marketing या Network Marketing जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए उन्हें ज्वाइन करने की कोशिश करते है तो इन सभी प्लेटफॉर्म पर आपको Sponsor I'd का ऑप्शन देखने को मिलता है, आखिर ये Sponsor I'd होती क्या है नीचे जानें।
Sponsor I'd एक ऐसी आईडी होती है जो किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या प्रोग्राम को ज्वाइन करने पर आपको आपके Sponsor या अपलाइन से जोड़ती है।
Sponsor I'd के माध्यम से ये पता चलता है कि आपका स्पॉन्सर या आपका अपलाइन या आपको उस प्लेटफॉर्म पर लाने वाला कौन हैं। बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे है जिनमे आप बिना Sponsor I'd के नहीं जुड़ सकते।
जैसे नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे ऑनलाइन अर्निंग का प्लेटफॉर्म है जिसमे जुड़ने के लिए आपको Sponsor I'd की आवश्यकता पड़ती है, बिना स्पॉन्सर आईडी के आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन नहीं कर सकते।
जैसे NV Shoppe भी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे जुड़ने के लिए आपको एक Sponsor I'd की जरूरत पड़ती है। NV Shoppe Sponsor I'd आप नीचे देख सकते हैं।
NV Shoppe Sponsor I'd
इस लिंक पर क्लिक करके आप NV Shoppe Sponsor I'd देख सकते हैं।
Sponsor I'd == 690117
Sponsor I'd kaise use karte hai (How to use sponsor I'd)
Sponsor I'd को use करना बहुत ही आसान है। जब आप किसी भी प्लेटफॉर्म या प्रोग्राम में किसी के भी साथ जुड़ते हैं तो आपको उनके साथ जुड़ने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या एक फॉर्म भरना होता है।
उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ही आपको Sponsor I'd का ऑप्शन मिल जाएगा। इससे पहले आपको अपने अपलाइन या फिर अपने प्रोग्राम यूजर से उसकी Sponsor I'd ले लेनी है। बस आपको इतना ही करना होता है।
FAQS:-
Q. क्या बिना Sponsor I'd के नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं?
A. जी नहीं, बिना Sponsor I'd के आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन नहीं कर सकते।
Q. क्या बिना Sponsor I'd के Affiliate Marketing and Online Platforms ज्वाइन कर सकते हैं?
A. जी हां, बिना Sponsor I'd के Affiliate Marketing and Online Platforms में कुछ ऐसे भी है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं।
Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में ये क्लियर कराया है कि Sponsor I'd क्या है और Sponsor I'd को कैसे use करते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Sponsor I'd क्या हैं और Sponsor I'd को कैसे यूज करते हैं।
Sponsor ID
ReplyDeletePlease send me
ReplyDelete