सरकार ने 2023 के बजट में घटा दिए मोबाइल के दाम - Mobile Price Down in Budget 2023

सरकार ने 2023 के बजट में घटा दिए मोबाइल के दाम - Mobile Price Down in Budget 2023 


आज के जमाने में ज्यादातर लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अगर ये खबर मिल जाए की सरकार ने अपने नए 2023 के बजट में मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक के दामों को कम कर दिया है, तो ये सभी यूजर के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी होगी। 
Mobile price down, budget, 2023-24, electronic price down

तो आइए जानते है आज की इस पोस्ट में की केंद्र सरकार ने अपने 2023-24 के बजट में Mobile Price को कितना Down किया हैं।

क्या है बजट 2023-24 में बदलाव - Mobile Price Down कितना हुआ


आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अपने 2023-24 के बजट को पेश कर दिया है। अब बहुत से सामानों में उनके प्राइस में उतार चढाव दिखाई देने लगा है। वहीं मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक सामान पर भी उतार चढाव आया हैं।

इसे भी पढ़े 👇👇

आपको बता दें कि सरकार ने मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले पार्टस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को पहले से बहुत कम कर दिया है। जिसकी वजह से अब मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक सामान की कीमतें पहले से कम हो जाएंगी।

बता दें कि बजट मंत्री श्री सीतारमन ने लिथियम आयन बैटरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 2.5 फीसदी से घटाकर 1.3 फीसदी कर दिया है। 

तो आज की इस पोस्ट में आपके लिए यही जानकारी थी। उम्मीद है कि आप आज की पोस्ट Mobile Price Down को अच्छे से समझ गए होंगे।
Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media