What is Memory in Computer and Memory Organization

What is Memory in Computer

Computer के बारे में आजकल हर कोई जानता है, क्योंकि आज के जमाने में मनुष्य की 50% से अधिक जिंदगी सिर्फ़ कंप्यूटर पर निर्भर हैं।

लेकिन क्या आप कंप्यूटर की मेमोरी के बारे में जानते है कि कंप्यूटर में मेमोरी क्या है? इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। 
What is Memory in Computer, computer memory, Primary memory, secondary memory

तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कंप्यूटर में मेमोरी क्या है? और Memory Organization क्या है। 

What is Memory?

मेमोरी एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होती है जो डेटा को स्टोर एवं प्रसारण करने की अनुमति देती है। 

मेमोरी 2 प्रकार की होती है। पहली मेमोरी प्राइमरी मेमोरी व दूसरी मेमोरी सेकंडरी मेमोरी होती है।  

प्राइमरी मेमोरी :- प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर के डेटा को प्रसारण करने का काम करती है।

सेकंडरी मेमोरी :- सैकंडरी मेमोरी कम्यूटर के डेटा को स्टोर करने का काम करती है। 


अगर कम्प्यूटर चालू है और अचानक से कंप्यूटर की लाइट बंद हों जाती है तो प्राइमरी मेमोरी अपने डेटा को खो देती है, जबकि सैकंडरी मेमोरी अपने डेटा को स्टोर करके रखती हैं।

मेमोरी कंप्यूटर सिस्टम का एक अनिवार्य हिस्सा होता है। कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निर्देशों को संग्रहीत करना आवश्यक  है।

Memory Organization in Computer

जैसे कि आपको उपर बताया गया है कि मेमोरी 2 प्रकार की होती हैं। प्राइमरी मेमोरी  और सैकंडरी मेमोरी। 

सैकंडरी मेमोरी दर्शाता है बाहरी सिस्टम को, जैसे डिस्क ड्राइव या टेप ड्राइव। 

जबकि प्राइमरी मेमोरी वास्तव में तेज अर्धचालक को दर्शाती है। प्राइमरी मेमोरी को RAM भी कहते हैं।  

प्राइमरी मेमोरी सीधे CPU से कनेक्ट होती है। जबकि सैकंडरी मेमोरी सीपीयू के बाहर होती है। 

Conclusion:- हमने आज की इस पोस्ट में आपको बताया है कि मेमोरी क्या होती है। बहुत मेहनत के बाद साधारण से साधारण तरीके से हमनें इस पोस्ट को लिखा है। 
हमें पुरा विश्वास है कि आपको ये पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Share:

1 comment:

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media