10 ways to earn money online from home in hindi | घर से ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

10 ways to earn money online from home in hindi

हर एक मनुष्य अपने जीवन में अलग अलग प्रकार की पढ़ाई करते हैं, लेकिन सभी का Last Goal पैसे कमाना ही होता है। तो फिर क्यों न शुरू से ही बच्चों को Earn Money Online from Home सिखाया जाए।

जिससे की वह बच्चे आने वाले समय में घर बैठे Online काम करके पैसे कमा सकें। 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ 10 तरीके बताने वाले हैं जिन्हें आप घर बैठे ही कर सकते हो और हमे पूरा विश्वास है कि आप इन तरीकों से जरूर पैसे कमा पायेंगे।

मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। आज में आपको 10 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। 

हमने इस पोस्ट को लिखने से पहले अपनी खुद की बहुत Research की है और उसके बाद अच्छे अच्छे तरीके आपके लिए लेकर आए हैं।
10 ways to earn money online from home, Earn money online, make money online, online earning, work from home,

घर से ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

वैसे तो घर से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने की बात करें तो बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपको 10 शानदार तरीके बताएंगे जो बहुत ही शानदार और अच्छे हैं। पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ें।
  1. YouTube से पैसे कमाना
  2. Website से पैसे कमाना
  3. Affiliate Marketing से पैसे कमाना
  4. Freelancing से पैसे कमाना
  5. Facebook से पैसे कमाना
  6. Facebook Page से पैसे कमाना
  7. Instagram से पैसे कमाना
  8. Photo Editing से पैसे कमाना
  9. Shutterstock से पैसे कमाना
  10. Data Entry से पैसे कमाना

पैसे कमाने के 10 तरीकों को विस्तार से जानें

नीचे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के 10 तरीके आपको विस्तार से बताए गए हैं, इन्हें ध्यान से पढ़ें।

1. YouTube से पैसे कमाना

वैसे तो यूट्यूब काफी पुराना प्लेटफार्म है और इससे बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं। लेकिन आज के टाइम में अगर देखा जाए तो यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म बन गया है।

  • Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपनी मनपसंद कैटेगरी की वीडियो बनानी होंगी।
  • इसके बाद इन वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करने के 1K Subscriber और 4K घंटे Watch Time पूरा करना होगा
  • इसके बाद जब आपका चैनल मोनेटाईज हो जाएगा तो उस पर पैसे आने शुरू हो जाएंगे। 

2. Website से पैसे कमाना

अगर आपको लिखने का शोक है और लिखने की अच्छी जानकारी है तो आपके लिए वेबसाइट का विकल्प बिल्कुल सही रहेगा। 

आपको जिस बारे में अच्छी जानकारी है, जैसे आप Education, Technology Tips and Tricks, Cooking, Traveling etc. किसी भी Topic को वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते हैं।

  • वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी।
  • वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Domain and Hosting की जरूरत पड़ेगी। 
  • वेबसाइट आप Blogger या WordPress पर बना सकते है, दोनो ही अच्छे हैं।
  • वेबसाइट बनाने के बाद आपको अच्छी अच्छी पोस्ट लिखनी होंगी। 
  • इसके बाद आपको AdSense Account बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको AdSense का Approval लेना होगा।
  • जैसे ही आपको AdSense का Approval मिल जाएगा, तो आपके पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाना
आपने Amazon, Flipkart से कुछ न कुछ सामान तो जरूर खरीदा होगा। लेकिन क्या आपको पता है की इन सभी से लोग पैसे भी कमा रहे हैं।
Affiliate marketing se paise kamna , earn money online, work from home,
जी हां, Amazon Flipkart पर Affiliate Program Join करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube या Website पर Amazon Flipkart के Product का Review या Promotion करना होगा।

YouTube, Website पर जिस प्रोडक्ट का Review देंगे, उस प्रोडक्ट का लिंक वहा पर डाल देंगे और आपकी लिंक से लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको Amazon Flipkart की तरफ से उसका Commision मिलेगा।

4. Freelancing से पैसे कमाना

ये भी एक बहुत ही मजेदार तरीका है पैसे कमाने का। इसमें कुछ कंपनियां या कुछ लोग आपको अपना काम करने के लिए देते हैं आप उनका काम करते हैं तो उसके बदले में वे आपको इनकम देते हैं।

Freelancing की बहुत सारी वेबसाइट हैं। 
जैसे, Freelancer.com, Fiveer.com etc.

5. Network Marketing से पैसे कमाना

नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय का बहुत तेजी से बढ़ता बिजनेस है। नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी सी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन करनी होती है। 

उसके बाद आपको अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाना होता है। ये काम थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन अगर आपने एक बार अच्छा नेटवर्क बना लिया तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप नही जानते तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? 

Network Marketing की बहुत सारी कंपनियां चल रही है। जैसे NV Shoppe, Vestige, Safe Shop etc.

6. Facebook Page से पैसे कमाना

अधिकतर लोग फेसबुक को सिर्फ अपने फोटो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फेसबुक से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

आप अपना एक फेसबुक पेज बना सकते हैं। उस पर कोशिश करें कि आप जितने ज्यादा Likes and Followers बना सकते हैं बनाएं। 

जब आपके पेज पर 10,000 से अधिक लोग हो जाएंगे, तो आपको फेसबुक पेज को Monetize करने का विकल्प मिल जाता है। इसके बाद आपके पैसे कमना शुरू हो जाते हैं।

7. Instagram से पैसे कमाना

Instagram आजकल बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं। तो आप भी Instagram से पैसे कमा सकते हो।

  • Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक Instagram Account बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको अच्छी अच्छी Reals बनाकर uplod करनी होंगी। 
  • Instagram Reels से आपके Instagram Followers बढ़ेंगे। 
  • आपको कोशिश करनी है कि आप Instagram पर अच्छी अच्छी पोस्ट करें, और अपने Followers बढ़ाएं।
  • जब आपके। Followers बहुत अधिक हो जायेंगे तो आपको बड़ी बड़ी कंपनियों से Sponsorship मिलना शुरू हो जाएंगी। 
  • बहुत कंपनी सिर्फ एक Sponsorship के लाखो से भी ज्यादा रुपे दे देती हैं।

8. Photo Editing से पैसे कमाना

बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनिया ऐसी है जो अपनी कंपनी के लिए Photo Editing के लिए Online Work From Home के आधार पर Hire करती हैं। 

तो आप भी उन कंपनी के साथ online काम कर सकते है। ये काम भी आपको Freelancing वाली वेबसाइट पर मिल जाएगा।

9. Shutterstock से पैसे कमाना

क्या आपको भी नई नई जगह पर घूमने का और वहां पर फोटो लेने का शोक है। अगर है तो अपने इस शोक से आप पैसे कमा सकते हैं। 

Shutterstock से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी अच्छी जगह के फोटो लेने है और उन्हें Shutterstock पर Uplod कर देना है।

अगर आपकी फोटो बहुत ही शानदार रही तो कुछ लोग उन फोटो को खरीदेंगे और उसके बदले आपको Shutterstock से पैसे कमने शुरू हो जाएंगे।

10. Data Entry से पैसे कमाना

क्या आपको MS World, Excel की अच्छी जानकारी है। तो ये जानकारी आपको पैसे कमाने में काम आ सकती है। 

जी हां, आप Data Entry करके पैसे कमा सकते हैं। Data Entry भी बहुत सारी कंपनी उपलब्ध कराती हैं जो कि एक अच्छा काम भी है। 

लेकिन आगे बढ़ने से पहले मैं आपसे एक बात बोलना चाहूंगा कि कभी भी आप Fraud Data Entry के चक्कर में ना पड़े। क्योंकि इसके नाम पर बहुत Fraud चल रहा है।

Data Entry का काम भी आपको Freelancing की वेबसाइट पर ही मिल जाएगा। तो आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी। जिनके साथ काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion:- 
हमारी इस पोस्ट को पूरा बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद! हमने आपको यहां पर 10 तरीके बताए हैं जिनमें से किसी भी तरीके को अपनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हमे पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट को अगर आपने अच्छे से पढ़ा होगा तो आप किसी भी एक तरीके से पैसे कमाना शुरू कर देंगे। 
Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media