NV Shoppe me name change kaise kare

NV Shoppe me name change kaise kare

  • क्या आपने NV Shoppe में आईडी लगाते समय अपने नाम में कोई गलती कर दी है? 
  • क्या आप के नाम पर कोई स्पेलिंग छूट गई है?
  • क्या आपका नाम गलत हो गया है?
ऊपर दिए गए सवालों में से क्या यही कोई एक सवाल आपका भी है। अगर है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आपके सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा।

देखिए अक्सर किसी न किसी के साथ कभी ऐसा हो जाता है कि वह गलती से जब आईडी लगाता है तो कुछ ना कुछ नाम में उसके गलती हो जाए या फिर उसका मोबाइल नंबर में कोई गलती हो जाए या उसकी ईमेल आईडी गलत डल जाए, तो वह चीजें किस तरह से ठीक कराई जाती है, यह आपको इस पोस्ट में पता चल जाएगा।

NV Shoppe में नाम को ठीक कैसे करें

अगर आपके नाम में कोई गलती हो गई है तो उसका नाम को ठीक करने के लिए आपको कंपनी को एक मेल करना होता है। उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। 

  1. सबसे पहले आपको अपनी आईडी लॉगिन कर लेनी है NV Shoppe की वेबसाइट पर जाकर।
  2. इसके बाद आपके सामने लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ तीन लाइन दी गई होती हैं।
  3. आपको उन तीन लाइन पर क्लिक करना होगा।
  4. जैसा आप अंतिम लाइन पर क्लिक करेंगे तो आप सबसे नीचे आ जाएंगे वहां पर आपको एक सपोर्ट का ऑप्शन मिलता है।
  5. आपको उस सपोर्ट का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Compose mail का ऑप्शन आएगा।
  6. आपको कंपोज मेल पर क्लिक कर देना है।
  7. इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको उस फॉर्म को फिल कर देना है और जो भी आपका नाम मैं मिस्टेक है उसे वहां पर डाल देना है।
  8. जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करेंगे तो फॉर्म सबमिट करने के 24 से 48 घंटे के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
अगर आपको अभी भी समझने में कोई परेशानी आ रही हो तो हम आपको नीचे यूट्यूब की वीडियो का लिंक दे देते हैं आप इस वीडियो को देख सकते हैं और आपको पूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।
वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।



Share:

1 comment:

  1. Casinos Near Me - JT Hub
    Find out more about the Casinos 남원 출장샵 Near Me 김해 출장안마 area, including your options for finding slot 전주 출장안마 machines, 전라북도 출장샵 table games, bingo and live entertainment at the best casinos near you 강릉 출장안마

    ReplyDelete

Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565

Follow Me On Social Media