NV Shoppe Digital Education
NV Shoppe Digital Education एक ऐसा सिस्टम है जहां पर आप अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दिला सकते हैं। ये NV Shoppe का ही सेगमेंट है।
NV Shoppe Digital Education के माध्यम से कंपनी बहुत सारे कोर्स लेकर आ रही है जिनमें से कुछ कोर्स अभी भी लाइव है जिन्हें आप अपने बच्चों को करा सकते हैं।
NV Digital Edu के माध्यम से आपके बच्चों की पढ़ाई घर बैठे ऑनलाइन होती है और पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद आपके बच्चों को NV Digital Edu की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
NV Shoppe Digital Marketing Course
NV Shoppe Digital Marketing Course भी NV Digital Edu का एक कोर्स है। इस कोर्स को कोई भी स्टूडेंट कर सकता है। इसकी क्लास की बात करें तो इसकी क्लास ऑनलाइन चलती हैं।
Benefits of Digital Marketing Course
अगर आज के जमाने की रफ्तार देखे तो आज का जमाना डिजिटल मार्केटिंग की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और हर कोई डिजिटल मार्केटिंग में बहुत आगे निकल रहा है।
आने वाले टाइम की अगर बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग बच्चों के लिए आने वाला भविष्य है क्योंकि अब आगे को होने वाला सब काम डिजिटल होगा और पूरी दुनिया डिजिटल होने जा रही है।
इसलिए आज के जनरेशन में बच्चों को डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव होना बहुत जरूरी है। क्योंकि यही डिजिटल मार्केटिंग आपके बच्चे के भविष्य को उज्जवल करेगा।
Digital marketing course कैसे ज्वाइन करें
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ज्वाइन करने के लिए आपको NV Shoppe Website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आप अपने बच्चों को डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कराना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
Name:- Deepak Kumar
Mob:- 9627277565
आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा भी डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Digital marketing course Registration Link
NV Shoppe से ही क्यों करें
करने को तो आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहीं से भी कर सकते हो लेकिन यहां पर अगर आप NV Shoppe से करते हो तो आपको बहुत सारे बेनिफिट्स मिल जाते हैं।
सबसे पहला बेनिफिट यह होता है कि आप मार्केट में एक बार ट्राई करके देखना आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की प्राइस 10000 से ऊपर मिलेगी।
लेकिन वही अगर हम बात करें NV Shoppe की तो यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मात्र ₹599 में मिल जाता है। तो यह एक बहुत बड़ा फायदा आपको होता है।
दूसरे फायदे की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के साथ-साथ आपके बच्चे को यहां पर बिजनेस करने का अवसर भी मिलता है।
तो अगर आप चाहते हैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की तो आप NV Shoppe से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स अपने बच्चों को करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं या हमे कमेंट कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comments.
For More Info.
9627277565